इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी अब दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं. फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने Real-Time Billionaires की लिस्ट निकाली और इसमें अंबानी 5वें नंबर पर हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक ने वॉरेन बफ़े को पीछे छोड़ दिया और वो मार्क ज़करबर्ग से ठीक पीछे हैं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंबानी की संपत्ति 75 बिलियन डॉलर (5.61 लाख करोड़ के लगभग है.)
ज़करबर्ग के पास 89 बिलियन डॉलर की संपत्ति है.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, Berkshire Hathaway Inc. से 37 बिलियन डॉलर चैरिटी को दान करके बफ़े की रैंकिंग पीछे हो गई.
Amazon के फ़ाउंडर जेफ़ बेज़ोस अभी भी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. बेज़ोस के बाद लिस्ट में बिल गेट्स हैं.
रिलायंस के शेयर्स मार्च में फ़िसले थे पर अब वो डबल से ज़्यादा मुनाफ़े में हैं.