इनकम टैक्स के शिकंजे से बचना मुश्किल है. इस बार ये शिकंजा कसा है अंबानी परिवार पर.
The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने ब्लैक मनी एक्ट 2015 के तहत रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी, नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चों के ख़िलाफ़ नोटिस भेजा है.
ये नोटिस अंबानी परिवार को विदेश में अघोषित संपत्ति के सिलसिले में 28 मार्च 2019 को भेजा गया था. इसे इनकम टैक्स की मुंबई यूनिट ने भेजा था. Income Tax Department की ये जांच अंबानी परिवार के ख़िलाफ़ 2011 में शुरू की गई थी. उस समय सरकार को जानकारी मिली थी कि HSBC जेनीवा में 700 भारतीयों के अकाउंट हैं.
मगर ICIJ की जांच में पता चला है कि 14 विदेशी कंपनियों के HSBC जेनीवा में अकाउंट हैं, जिनमें 601 मिलियन डॉलर्स अलग-अलग टैक्स हेवेन्स में पड़े हुए हैं. बाद में ख़ुलासा हुआ कि वो सभी कंपनियां रिलायंस ग्रुप से जुड़ी हुई हैं.
The Indian Express को दिए जवाब में रिलायंस के प्रवक्ता ने सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि IT डिपार्टमेंट से उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है.