एक तरफ जब पूरी मुंबई निसर्ग तूफ़ान से मची तबाही से दुखी थी, तब एक मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल की प्रेरणादायक कहानी लोगों के बीच उम्मीद की किरण बनकर आई. सोशल मीडिया पर इस कॉन्स्टेबल को सभी सलाम कर रहे थे, जिसने तूफ़ान के बीच एक 14 साल की बच्ची को ख़ून देकर उसकी जान बचाई.

दरअसल, मुंबई के एक अस्पताल में सना फ़ातिमा नाम की एक 14 साल की बच्ची की ओपन हॉर्ट सर्जरी होनी थी. इसके लिए A+ ख़ून की ज़रूरत थी. मगर निसर्ग तूफ़ान के चलते कोई भी डोनर उनके परिवारवालों तक पहुंच नहीं पा रहा था.

twitter

इसकी ख़बर जब मुंबई पुलिस के कॉन्स्टेबल आकाश गायकवाड़ को लगी तो वो हिंदुजा अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने रक्तदान किया और बच्ची की जान बचाई. फ़िलहाल बच्ची ख़तरे से बाहर है. मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने उनकी एक तस्वीर शेयर ट्विटर पर उनकी तारीफ़ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि कैसे मुंबई पुलिस के कर्मचारी अपनी ड्यूटी से एक कदम आगे बढ़ कर लोगों की हेल्प करते हैं.

ट्विटर पर लोग जमकर आकाश के इस नेक काम की तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:

सच में आकाश गायवाड़ जी किसी फ़रिश्ते से कम नहीं. सैल्यूट.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.