समय-समय पर हम मुंबई वालों की मानवता की कहानी सुनते रहते हैं, लेकिन इस बार आधी रात का ये किस्सा आपका दिल जीत लेगा. सोशल मीडिया पर किये गये इस पोस्ट के मुताबिक, रात करीब 1:30 बजे होंगे एक महिला बस उतरती है, इलाका काफ़ी सूनसान था. बस से सवारी उतारने के बाद अमूनन ड्राइवर गाड़ी आगे बढ़ा कर चल देते हैं, लेकिन ये BEST ड्राइवर कुछ अलग किस्म था. इसीलिए वो तब तक वहां से नहीं गया, जब तक महिला को ऑटो रिक्शा नहीं मिल गया.
ड्राइवर की इंसानियत और अच्छाई से प्रभावित हो कर महिला ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं बस स्टॉप पर उतरने लगी, तो ड्राइवर ने पूछा कि क्या कोई मुझे लेने आ रहा है, जब मैंने कहा नहीं, तो ड्राइवर ने बस तब तक आगे नहीं बढ़ाई जब तक मुझे ऑटो नहीं मिल गया. 398 ltd के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों का ही ये काम नहीं था, लेकिन फिर उन्हें लगा शायद मुझे यहां रात में अकेला खड़ा रहना पड़ेगा, इसीलिए उन्होंने मेरे लिए रुकने का फ़ैसला किया.
This is the reason i love #Mumbai
I would like to thanks #Best Bus driver of 398 ltd. Who dropped me at 1.30 am at a deserted bus stop and asked me if someone is there to pick me up. To which i replied no. He made the entire bus wait until i got the auto. @WeAreMumbai— Sleeping Panda #Followback (@nautankipanti) October 5, 2018
This has happened with me too. I was travelling from pune to Mumbai.Met my lecturer on my way…when we reached boriwali bus station,knowing that I was alone & it was 11pm..he stood there with me, untill I booked a cab,gave me his and his wife’s number in case I need any help.
— @ntra (@antrajoshi3) October 5, 2018
वहीं इस महिला के ट्वीट पर एक अन्य महिला ने बताया कि एक बार उसके साथ भी कुछ यही हुआ था. एक ओर जहां महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं मन को अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं, तो वहीं दूसरी ओर इस तरह के किस्सों से लगता है कि मानवता अभी भी ज़िंदा है.
काश! देश का हर नागरिक ऐसी सोच रखता और हां We Love U Mumbai!