कई बार ट्रेनों में सीट के लिए लड़ाई हो जाती है, लोग एक दूसरे का गिरेबान पकड़ लेते हैं, बात ‘ट्रेन तेरे बाप की है?’ तक पहुंच जाती है और सामान्यत: यहां बहस ख़त्म हो जाती है, क्योंकि ट्रेन किसी के बाप की नहीं होती.
लेकिन एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख कर आप कह सकते हैं कि ‘ट्रेन ड्राइवर के बाप’ की होती है! मामला ही कुछ ऐसा है.
मुंबई में उल्लासनगर से विट्ठलवाड़ी के बीच लोकल ट्रेन को रोककर ड्राइवर ट्रेन के आगे आकर पटरी पर ही पेशाब करने लगा. उसकी बदनसीबी ये रही कि इस घटना को दूर से किसी ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया.
जब TOI ने केंद्रीय रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनका जवाब था, ‘हमें एक ऐसा वीडियो प्राप्त हुआ है, हम उसकी विश्वसनीयता की जांच कर रहे हैं.’