मुंबई (Mumbai) में इन दिनों मानसून मेहरबान है. ऐसे में पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स की वॉट लगना आम है. M-Indicator एक App जो वहां के लोगों के बीच काफ़ी पॉपुलर है. इसमें सपनों के शहर मुंबई के लोकल ट्रांसपोर्ट की अपडेट मिलती है.
इसी App पर एक शख़्स ने लोगों पर मदद मांगी वो भी बॉस से छुट्टी मांगने के लिए. मुंबई वाले भी कहां पीछे हटने वाले थे उन्होंने उसकी ख़ूब मदद की और अब ये Reddit पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: मुंबई के इस रेस्टोरेंट में मिलता है दुनिया का बेस्ट ‘बर्गर’, मुंबई जाना तो एक बार ज़रूर हो आना
हुआ यूं, मुंबई के एक शख़्स ब्रायन मिरांडा को ऑफ़िस से छुट्टी चाहिए थी, तो उसने इस App पर लोगों से मदद मांगी. उसने लोगों से कहा प्लीज़ आप लोग यहां रिप्लाई करके कह दीजिए कि गोरेगांव के आगे ट्रेन्स नहीं चल रही है.
ये भी पढ़ें: मुंबई की एक कंपनी नए पिताओं को भी दे रही है Paternity Leave
मुंबईकर भी बड़े दिलवाले हैं उन्होंने तुरंत रिप्लाई करना शुरू कर दिया. इस चैट का ब्रायन ने स्क्रीनशॉट लेकर अपने बॉस को भेज दिया और उनकी छुट्टी अप्रूव हो गई. इसके बाद ब्रायन ने लोगों को थैंक्स भी कहा.
अब चैट का स्क्रीनशॉट Reddit पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए लोग कैसे इस यूनीक आइडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं:
ग़ौरतलब है कि इन दिनों मुंबई में काफ़ी बारिश हो रही है. इसकी वजह से वहां पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करने में बहुत ही परेशानी हो रही है. कारण है पानी का सड़कों पर भर जाना. इससे आम जन को भी काफ़ी परेशानी हो रही है.
एकता में बल है ये मुंबई वालों ने साबित कर दिया.