मुंबई में सेंट्रल रेलवे ने एक नेक पहल की शुरुआत की है. 2 महीने के अंदर 5 स्टेशन पर मेडिकल Facility शुरू हो जाने रही है, जहां मरीज़ों का इलाज सिर्फ़ एक रुपये में होगा. कुर्ला, घाटकोपर, मुलुंड, वडाला और दादर में एक रुपये में इलाज करने वाले क्लिनिक के साथ आपातकालीन चिकित्सा कक्ष (EMRs) भी बनेंगे.

CR सूत्रों के मुताबिक, प्रोजक्ट के लिए रेलवे मुफ़्त ज़मीन मुहैया कराएगा. इतनी ही नहीं मरीजों को 24 घंटे बिजली-पानी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. रेलवे दुर्घटना में घायल हुए मरीजों की देखभाल और रूटीन मरीजों के चेकअप के लिए MBBS डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. त्वचा रोग, मधुमेह और स्त्री रोग संबंधी विशेषज्ञ डॉक्टर दौरे पर रहा करेंगे.

मरीज़ों की सहूलियत को देखते हुए पैथलॉजी लैब का भी निर्माण किया जाएगा. जहां पर डिस्काउंटेड रेट पर दवाइंया व जांच उपलब्ध होगी.

हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के आधार पर सेंट्रल रेलवे और वेस्टर्न रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर ईएमआर स्थापित कर रहा है. ऐसा करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल को अपनाया है.

इस प्रकार सेंट्रल रेलवे सिर्फ़ पानी, बिजली और जगह मुहैया कराएगा व इसके अलावा कोई और भुगतान नहीं करेगा. अन्य सुविधाओं के खर्चों के लिए एजेंसियां जिम्मेदार होंगी.

कुछ महीनों के अंदर 15 अन्य स्टेशनों पर भी ऐसे ही क्लीनिक खोले जाएंगे. क्लीनिक कब तक खुलेंगे इसी बात की अब तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Source : mid-day