मुंबई पुलिस कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी ड्यूटी से कहीं आगे जाकर प्रयास करती रहती है. वो अपने ही स्टाइल में सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों को घर में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करती रहती है. इस बार उन्होंने Periodic Table की मदद से लोगों एक स्पेशल मैसेज भेजा है, वो भी पहेली के रूप में.

मुंबई पुलिस के कमिश्नर श्री परम बीर सिंह ने ट्विटर पर Periodic Table की एक तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक पहेली को सॉल्व करने और इसे फ़ॉलो करने की बात कही है.

उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा- ‘इसे हल कीजिए 16,73, 39. 53, 7 और फ़ॉलो कीजिए. #ElementsAgainstCorona #TakingOnCorona.’

दरअसल, मुंबई पुलिस चाहती है कि लोग इन Atomic Number में छुपे संदेश को ढूंढें और उसे फ़ॉलो करें, जो लॉकडाउन में बहुत ज़रूरी है. इसकी ख़ास बात ये है कि इस पहेली को हल करने के लिए आपको केमिस्ट्री में तेज़ होने की ज़रूरत नहीं है. 

उनके इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेटं कर रहे हैं और इस पहेली को सुलझा रहे हैं. आप भी देखिए:  

अगर आपको अभी भी इसका जवाब नहीं मिला तो कोई बात नहीं. हम बताए देते हैं. 

16 Sulfur का Atomic Number जिसका Symbol है S
73 यानी Tantalum जिसका Symbol है Ta
39 मतलब Yttrium जिसका Symbol है Y
ये बन गया Stay.

इसके बाद इसका दूसरा हिस्सा. 

53 मतलब Iodine जिसका Symbol है I
7 यानी Nitrogen जिसका Symbol है N
इस तरह पूरा मैसेज हुआ ‘Stay IN’.  

अब आया समझ में? इसी बात पर मुंबई पुलिस के लिए तालियां हो जाएं.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.