बारिश, समुद्र और बड़े-बड़े सपनों से सजा मुंबई इस समय आसमान की नीली चादर ओढ़े हुए है. वहां के लोगों की मानें, तो मंगलवार 23 जुलाई को मुंबई में मौसम बहुत ही ख़ुशनुमा था. इसकी तस्वीरें आप मुंबई के लोकल लोगों द्वारा किए गए ट्वीट के ज़रिए देख सकते हैं. 

System of Air Quality Weather Forecasting And Research (SAFAR) के अनुसार, मंगलवार को शहर में हवा की गुणवत्ता 28 AQI के साथ अच्छी श्रेणी में रही. SAFAR के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुर्फ़ान वेग ने कहा कि 

समुद्र की ओर से चल रहीं हवाओं और बारिश न होने के कारण हवा की गुणवत्ता में इतना सुधार दिख रहा है. 28 AQI इस साल की अब तक की सबसे बेहतर स्थिति रही. वर्तमान स्थिति के अनुसार, बुधवार को भी मुंबई में हवा की गुणवत्ता अच्छी रहने की उम्मीद है.
scroll

इस समय मुंबई का मौसम पुणे, दिल्ली और अहमदाबाद से बहुत अच्छा है.

dnaindia

आपको बता दें कि AQI का अच्छी श्रेणी में होने का मतलब वायुमंडल में प्रदूषित कणों का न होने के बराबर होना होता है.