बीते मंगलवार को देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच घर लौटने के लिए मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन और ठाणे के मुंब्रा इलाक़े में हज़ारों की संख्या में प्रवासी मज़दूर एकत्र हो गए. इसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.
@OfficeofUT @MumbaiPolice @AUThackeray
— Sangharsh Kale (@KaleSangharsh) April 14, 2020
The migrant class is agitating to go home at Bandra Railway Station.
If this continues Bandra will be the next Covid-19 Hotspot. pic.twitter.com/IceIZFflCB
दरअसल, इन मज़दूरों को कहीं से सूचना मिली थी कि राज्य सरकार द्वारा बसें चलाई जा रही हैं. जबकि कुछ लोग 21 दिन का लॉकडाउन ख़त्म होने के चलते भी घर जाने की उम्मीद में यहां चले आये थे. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश से काम की तलाश में मुंबई आए ये मज़दूर बस किसी तरह घर जाना चाहते थे.
Meanwhile, similar crowds in Mumbra. #Lockdown2 pic.twitter.com/ZOxH6J9RHj
— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 14, 2020
इस मामले में पुलिस ने अफ़वाह फ़ैलाने विनय दुबे नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया है. लॉकडाउन के बीच विनय दुबे पर भीड़ को गुमराह करने का आरोप है. विनय दुबे फ़ेसबुक और ट्विटर पर ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. इसके बाद पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ IPC की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मुंबई से उत्तरभारत के लिए निशुल्क बससेवा !!
— Vinay Dubey Mumbai (@The_vinaydubey) April 9, 2020
यात्रा परमिशन के लिए राज्य सरकारो को अधिकृत #इमेल भेजा गया है.#VinayDubeyMumbai@OfficeofUT @CMOMaharashtra @CMOfficeUP @ChouhanShivraj @NitishKumar @HemantSorenJMM @PMOIndia @ANI @rajnathsingh @RahulGandhi @INCIndia @AUThackeray pic.twitter.com/A9CE4hr9Xb
पुलिस ने विनय दुबे के साथ ही इस मामले में अब तक 1000 लोगों के ख़िलाफ़ भी FIR दर्ज की है. लेकिन सवाल ये उठता है कि कर्फ़्यू और लॉकडाउन के बीच हज़ारों की संख्या में लोग यहां पहुंचे कैसे? पुलिस क्या कर रही थी?
इसी तरह का माहौल गुजरात के सूरत और अहमदाबाद में भी देखने को मिला. सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मज़दूर घर जाने की जुगत में एकत्र हो गए. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इन मज़दूरों को समझाने की काफ़ी कोशिशें की, लेकिन ये लोग मानने को तैयार ही नहीं थे. बस किसी तरह घर पहुंचाने की रट लगाए हुए थे.
And these scenes from Surat today. Migrant workers in the textile sector demand to be allowed to return home. #Lockdown2 pic.twitter.com/aXmmez5j0D
— Shiv Aroor (@ShivAroor) April 14, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर भूखे और लाचार मज़दूरों का सपोर्ट किया.
भीड़ बांद्रा स्टेशन टिकट लेनी आयी थी।ये भूखी,लाचार,आभागी भीड़ है ।
— TheRichaChadha (@RichaChadha) April 14, 2020
Social distancing is luxury that one can afford when one has a roof over one’s head, food in the belly( or food in the belly that’ll last a few days),or savings in the bank that let’s you live without paid work. https://t.co/Xyzj8GgOPe
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कोरोना के ख़तरे को देखते हुए लोगों द्वारा इस तरह से एकत्र होने को ग़लत कदम बताया.
Curfew is the only option to keep everyone inside..what happened in Bandra today is unacceptable.. people not understanding the situation..putting their life and many others in danger.😡😡😡😡 @narendramodi @AUThackeray
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 14, 2020