महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई से लॉकडाउन में कुछ छूट दी थी. महीनों तक घर की चारदिवारी में क़ैद रहने के बाद मुंबई के लोग बीते रविवार को सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड19 के ख़तरे को ताक पर रखते हुए मरीन ड्राईव पर पहुंचे.


सोशल मीडिया पर भीड़ भरे मरीन ड्राइव ने सबको चौंका दिया.  

India Today की रिपोर्ट के अनुसार, लोग मास्क पहने हुए दिखे पर कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मान रहा था. 

मरीन ड्राइव पर तैनात, स्टेट रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (एसआरपीएफ़) के जवान, लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील कर रहे थे पर आम जनता सुबह और शाम की सैर का मज़ा लेने में मशगूल थी. 

7 बजे मरीन ड्राईव सुनसान हो गया क्योंकि पुलिस ने भीड़ को वहां से हटने को कहा. महाराष्ट्र में ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर लोग सुबह के 5 बजे से शाम के 7 बजे तक ही बाहर जा सकते हैं.

राज्य सरकार के ‘Mission Begin Again’ के अंतर्गत नॉन कन्टेनमेंट ज़ोन्स में 5 जून से महाराष्ट्र में ऑड-ईवन के आधार पर बाज़ार, दुकानें खुलीं. 30 जून तक धार्मिक स्थान, मॉल, होटल और रेस्त्रां बंद रहेंगे. 

भारत कोविड19 मामलों में विश्व में 5वें नंबर पर है.  

India Today

ट्विटर की प्रतिक्रिया-