उत्तर प्रदेश पुलिस ने घंटा घर, लखनऊ में प्रदर्शन कर रही 16 महिलाओं पर FIR दर्ज की है. इन महिलाओं में शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों का भी नाम है. 


बीते रविवार को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के जुर्म में तीन FIR दर्ज किए. इन FIR में 24 ज्ञात लोग जिसमें 16 महिलाएं हैं और 100 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की.   

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के घंटा घर पर से महिलाओं का विरोध गोमती नगर के उजारियाओं तक फैल गया जहां पर लगभग 15 महिलायें धरने पर बैठ गईं. 

India Today

घंटा घर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर बाल अधिकार पैनल की भी नज़र है.


FIR के मुताबिक़, सुमैया राणा और फ़ौजिया राणा और 2 अन्य महिलाएं घंटा घर के पास मौजूद थीं और उन्होंने एक महिला कॉन्सटेबल के साथ बद्तमीज़ी की. पुलिस ने उन्हें धारा 188 और 333 के आधार पर बुक किया है. 

अन्य FIR में 12 महिलाओं समेत 18 लोगों पर धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि 17 जनवरी को कुछ लोग जिनमें ज़्यादातर महिलाएं थीं घंटा घर के पास इकट्ठा हुईं और सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ नारे लगाए. इस वजह से रास्ता भी कुछ देर के लिए जाम हो गया था.  

The Statesman

तीसरा FIR 2 लोगों के ख़िलाफ़ किया गया और उन पर लोगों को विरोध करने के लिए भड़काने का आरोप लगाया गया है.


रिपोर्ट्स के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह की मंगलवार को लखनऊ में सीएए के समर्थन में रैली करने की ख़बर है.