उत्तराखंड के पंतनगर से एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया है. यहां मर्डर केस का आरोपी 19 साल तक उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत रहा, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

ndtv

उत्तराखंड पुलिस में तैनात हत्या का आरोपी मुकेश कुमार 19 साल तक अधिकारियों को चकमा देते हुए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कांस्टेबल के पद पर तैनात रहा. अब उत्तराखंड पुलिस ने मुकेश कुमार के ख़िलाफ़ पंतनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है.

news18

पंतनगर पुलिस के एसएचओ अशोक कुमार का कहना है कि, मुकेश कुमार साल 1997 में उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए एक हत्या के मामले में शामिल था. इसके बाद मुकेश ने साल 2001 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती के लिए आवेदन किया और चुन लिया गया. कांस्टेबल मुकेश कुमार वर्तमान में अल्मोड़ा में तैनात था.

इस दौरान जब जांच टीम मुकेश कुमार तक पहुंची तो पता चला कि वो 19 साल पुराने हत्या के एक मामले में दोषी है.

ndtv

इस मामले के जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपी मुकेश कुमार ने उत्तराखंड पुलिस में भर्ती होने के लिए अपना मूल निवास प्रमाण पत्र भी ग़लत बताया था. इस दौरान उसने ख़ुद को उत्तराखंड के किच्छा के सेहदोरा गांव निवासी बताया था.

पंतनगर पुलिस के एसएचओ अशोक कुमार का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आरोपी मुकेश कुमार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.