मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक मुस्लिम युवक ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है. रानापुर में एक मुस्लिम युवक ने अपनी शादी की विवाह पत्रिका में गणेशजी और अन्य देवी देवताओं की तस्वीरें छपवाई हैं.
मोहम्मद शब्बीर मकरानी के बेटे सलीम का निकाह आज, यानि 25 अप्रैल को है. सलीम के कई दोस्त और परिचित हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं. अपने परिवार के साथ सलाह-मशवरा करने के बाद ही उन्होंने ये फ़ैसला किया है. उन्होंने अपने हिंदू परिचितों के लिए ऐसे करीब 200 कार्ड छपवाए हैं.
गौरतलब है कि सलीम के निकाह में प्रीति भोज से लेकर परोसगारी तक सभी काम में हिंदू धर्म के लोग मदद करने पहुंचेंगे.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़