मुज़फ़्फ़रपुर के शेल्टर होम की एक सर्वाइवर को बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में कार में खींचर फिर से गैंगरेप किया गया.

रिपोर्ट्स के अनुसार सर्वाइवर ने शनिवार को अपनी शिकायत में कहा कि शुक्रवार को वो अपने भाभी के घर सोने जा रही थी और उसी दौरान स्कॉरपियो सवारों ने उसे गाड़ी में खींच लिया. सर्वाइवर ने बयान दिया है कि आरोपियों ने चलती गाड़ी में उसका गैंगरेप किया और वापस उसे मोहल्ले में छोड़कर भाग गए.

सर्वाइवर का ये भी कहना है गैंगरेप के बाद पीड़िता को घर पर बताने पर जान से मारने की और पुलिस में जाने पर घरवालों को उठवा लेने की धमकी दी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जब सर्वाइवर को मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर हो भेजा गया तो वो मुश्किल से 13 साल की थी. NGO सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा चलाए जाने वाले मुज़फ़्फ़रपुर शेल्टर होम में 42 में से 34 बच्चियों का रेप हुआ था. इस केस की जांच सीबीआई कर रही है.
इस घटना पर ट्विटर सेना ने सरकार को घेरा-
@NitishKumar @narendramodi तुम दोनों क्या सिर्फ सरकारी सुविधाओं के लिए इन पदों पर बैठे हो, देश मे महिलाएं और बालिकाओं के साथ बेखौफ ये सब हो रहा है और लगातार हो रहा है। अगर ज़रा भी शर्म है तो इनपर एक्शन लो वरना रिटायर हो जाओ।
— Defiनेट (@dephinate_) September 15, 2019
There is no respect for girls
— aamir shaikh shaikh shaikh (@aamirshaikhsha1) September 15, 2019
in the bjp government
Nitish Kumar is man on a mission and that Mission is nothing but himself !!
— IIIIIIIIII (@_NairFYI) September 15, 2019
Shame on you @NitishKumar
— Kamal sujha (@Shujakamal) September 16, 2019
@NitishKumar ji, @narendramodi ji aplog ka inner conscience mar hi gya h kya. Sharm aata h hme hmare desh k netaon pr
— mk (@mithu137) September 16, 2019
ये है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बस स्लोगन बनाया गया है। इसकी बात सुन के लग रहा है जंगल राज बन गया है फिर से बिहार। वाह रे नीतीश कुमार सरकार आप लोग महान हो। ऐसे ही बेटी बचेगी न।
— Praveen Mishra प्रवीण (@mishrapraveen10) September 16, 2019
Dub maro Susasan babu @NitishKumar .
— sheikh (@SheikhZilan) September 16, 2019