भारत का एक और पड़ोसी मुल्क, सेना शासन की भेंट चढ़ने वाला है. म्यांमार की सेना ने तख़्तापलट करते हुए कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है. इसके अलावा 1 साल के लिए आपातकाल भी घोषित कर दिया है.

बताया जा रहा है कि सरकार और सेना के बीच सत्ता को लेकर काफ़ी दिनों से तनाव बना हुआ था. सेना ने देश के राष्ट्रपति समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है. म्यांमार की चर्चित नेता ‘आंग सा सू’ को भी जेल में बंद कर दिया है और सेना प्रमुख को कार्यकारी राष्ट्रपति चुना गया है.

इस ख़बर के बाद अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए म्यांमार की मदद करने की बात कही है और दोषियों पर करवाई की करने बात भी कही है. इसके साथ ही अमेरिका ने वहां की सेना को आगाह भी किया है कि अगर हालिया चुनाव के रिज़ल्ट के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई या फिर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश की गई तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा.

भारत की तरफ से अब तक इस पर किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है. भारत और म्यांमार के संबंध काफी अच्छे हैं, ऐसे में जल्द ही हमें भारत की तरफ से कोई क़दम उठता ज़रूर दिखेगा.