शोधार्थियों को हमारी गैलेक्सी में रहस्यमयी रेडियो सिग्नल्स मिले हैं.

खगोलविदों को हमारी अपनी गैलेक्सी में ही Fast Radio Bursts मिला है. यही नहीं, ये अब तक पाए गये सभी FRBs से नज़दीक है. शोधार्थियों को उम्मीद है कि इस नये सिग्नल की बदौलत सिग्नल्स के स्त्रोत तक पहुंचा जा सकता है.

इस रेडियो सिग्नल का डिटेक्शन बीते 27 अप्रैल से शुरू हुआ. 2 Space Telescope की मदद से शोधार्थियों ने कई X-ray और Gamma Ray की पहचान की. ये Rays गैलेक्सी के दूसरी छोर पर स्थित किसी Magnetar से आ रहे थे. इसके अगले दिन शोधार्थियों ने 2 नॉर्थ अमेरिकन टेलिस्कॉप की मदद से आकाश के उस हिस्से का पर्यवेक्षण किया. पर्यवेक्षण के दौरान ही वैज्ञानिकों को रेडियो सिग्नल का पता चला, जिसका नाम FRB 200428 दिया गया.