अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के लिए 24 फ़रवरी को पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ दिल्ली पहुंचेंगे. दो दिन के इस दौरे के दौरान ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद स्थित नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ एक सभा को सम्बोधित करेंगे.

25 फ़रवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा करेंगी. इस दौरान वो केजरीवाल सरकार के स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ का जायज़ा भी लेंगी. पहले तय हुआ था कि मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे, लेकिन अब इस कार्यक्रम से दोनों के नाम हटा दिए गए हैं.
Delhi Govt Sources: Names of CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia dropped from the school event where Melania Trump is scheduled to visit.
— ANI (@ANI) February 22, 2020
Delhi Govt Sources claim both were to attend the programme since the school comes under Delhi Govt pic.twitter.com/Vulos5SCeh
इस मुद्दे पर ‘आम आदमी पार्टी’ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन का कहना है कि, भले ही पीएम नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमंत्रण न दें लेकिन उनका काम बोलता है.
There is no match for the pettiness of @narendramodi
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) February 22, 2020
You may not invite @ArvindKejriwal @msisodia but their work speaks for them#TrumpIndiaVisit https://t.co/wp7y0haSXS
इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘कुछ मुद्दों पर निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए. यदि हम एक-दूसरे के पैर खींचना शुरू करते हैं, तो भारत विवादों में आता है. भारत सरकार अमेरिका को नहीं बोलता है कि किसे आमंत्रित करना है और किसे नहीं’.
Sambit Patra,BJP on names of Delhi CM&Deputy CM dropped from school event where Melania Trump will visit: Petty politics should not be played on important occasions.Indian Govt doesn’t advise USA to whom to invite&whom to don’t. So,we don’t want to get into this ‘tu tu main main’ https://t.co/bHobmqGC70 pic.twitter.com/1QJJLbZSVW
— ANI (@ANI) February 22, 2020
वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस मामले को लेकर कहा कि ‘फिलहाल सरकार के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, न ही इसकी कोई सूचना है.
बताया जा रहा है कि इस विशेष दौरे के दौरान मेलानिया ट्रंप क़रीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ बिताएंगी और देखेंगी कि केजरीवाल सरकार का हैप्पीनेस करिकुलम कैसे बच्चों को तनाव और अवसाद से मुक्त कराता है.

क्या है ये ‘हैप्पीनेस क्लास’?
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पहल पर साल 2018 में दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस क्लास’ की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों का पहला पीरियड यानि 40 मिनट में हैप्पीनेस पर ध्यान दिया जाता है. हैप्पीनेस करिकुलम के तहत बच्चों को मेडिटेशन कराया जाता है, ज्ञानवर्धक और नैतिकता संबंधित कहानियां सुनाई जाती हैं.

इस क्लास का मक़सद बच्चों के मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना है. इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है. इस दौरान बच्चे के हैप्पीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है.