बीते 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं. जबकि कई सैनिक घायल हुए हैं जिनमें से 4 सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़, भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में चीन के 43 सैनिक भी हताहत हुए हैं. बीती रात हिंसा वाले इलाक़े में चीनी एयर फ़ोर्स के हैलीकॉप्टर चक्कर लगाते भी पाए गए थे.

इस बीच भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद होने वाले 20 भारतीय सैनिकों के नाम सामने आ चुके हैं. शहीद होने वालों में सबसे अधिक 5 जवान बिहार से, 4 जवान पंजाब से, 2 जवान झारखंड से, 2 जवान ओडिशा से, जबकि तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से 1-1 जवान शहीद हुए हैं.

शहीद होने वाले जवानों के नाम इस प्रकार से हैं-
1- कर्नल, संतोष बाबू (हैदराबाद, तेलंगाना)
Names of the 20 Indian Army personnel who lost their lives in the “violent face-off” with China in Galwan Valley, Ladakh. pic.twitter.com/GD5HFVr6U8
— ANI (@ANI) June 17, 2020
पिछले 5 दशक से भी अधिक समय में हुए इस सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण गलवान घाटी और LAC पर पहले से जारी गतिरोध और तेज़ हो गया है. भारत-चीन सीमा पर 53 साल से कोई फ़ायरिंग नहीं हुई थी, सिर्फ़ धक्का-मुक्की ही होती रहती है.

बता दें कि पिछले कई दिनों से गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच उच्च स्तरीय बातचीत के बावजूद तनाव बढ़ता ही जा रहा है. 15 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं, लेकिन चीन अब भी अपने सैनिकों के मारे जाने की ख़बर पर ख़ामोश है.