देश के विभिन्न इलाकों में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच पहला विवाद सामने आ चुका है.
नोएडा के सेक्टर-15ए में ‘नमो फ़ूड्स’ ने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी हैं. पोलिंग बूथ के पास चुनावी गाड़ियों में वैसे फ़ूड पैकेट्स देखे गए हैं, जिनके ऊपर ‘नमो फ़ूड्स’ लिखा हुआ है.
Ok! So, NaMo food packets at play in Noida now! pic.twitter.com/3hUQnQx5Mo pic.twitter.com/kujXJ6MUv9
— Mahesh yadav mahi AU (@maheshyadavAU) April 11, 2019
विरोधी पार्टी इसे आचार संहिता का उल्लंघन बता रहे हैं. हालांकि पुलिस ने साफ़ किया कि ये खाना स्थानीय दुकान से मंगवाया गया है, इसे किसी राजनैतिक पार्टी से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. इससे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता.
Namo food packets being served to polling officers in Noida.
— Syedda Shahid (@syedda2) April 11, 2019
This is called cheating in style !!! pic.twitter.com/lYkVdcRtKD
खाने के पैकेट पोलित पार्टियों के लिए ऑर्डर किए गए थे और ‘नमो फ़ूड्स’ पैकेट को पुलिस की गाड़ियों में भी देखा गया था.
Video clearly shows police personnel in the vehicle carrying #NaMo food packets. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/A01ml4w38b
— Akif عاکف (@khaans) April 11, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त एल. वेंकटेश्वर लू ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम से रिपोर्ट तलब की है. ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वैभव कृष्ण ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि खाने के पैकट एक स्थानीय दुकान ‘नमो फ़ूड शॉप’ से मंगवाए गए हैं, इसका किसी राजनैतिक पार्टी से संबंध नहीं है.
BR Tiwari, Addl. Chief Election Officer on reports of Namo food packets being distributed in Noida: We came to know about this from media reports. There is a very old shop, more than 10-year-old, which has this brand name. It has been highlighted in a different manner in media pic.twitter.com/J0FXBLKSXO
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2019
एडिशनल चीफ़ इल्केशन ऑफ़िसर बीआर तिवारी ने अपने बयान में कहा कहा, ‘हमें इस बारे में मीडिया की ख़बरों से ही पता चला, वो दुकान काफ़ी पुरानी है. 10 साल से ये दुकान इसी नाम से चल रही है, मीडिया में उसे दूसरे ढंग से दिखाया गया है.’