अगर आपको अंतरिक्ष से जुड़ी चीज़ों के बारे में जानना पसंद है तो आपको नासा द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर ज़रूर पसंद आएगी. अगर ऐसा नहीं भी है तब भी इसे देख आप ख़ुद को इसकी तारीफ़ करने से नहीं रोक पाएंगे. इसे अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

नासा ने जो तस्वीर शेयर की है वो किसी पेंटिंग जैसी लग रही है. लेकिन असल में ये दक्षिण-पश्चिम मोरक्को के एंटी-एटलस पर्वत की तस्वीर है. इस तस्वीर को एक सेटेलाइट द्वारा लिया गया है. इसे धरती से क़रीब 708 किलोमीटर की ऊंचाई से खींचा गया है, इन्फ़्रारेड कैमरे से. इसे लोग देख सकें इसलिए इसे डाई किया गया है. टाइ-डाई करने के बाद ये ऐसे दिखने लगी मानों कोई पेंटिंग हो.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए नासा ने ये भी बताया कि क़रीब 80 मिलियन वर्ष पहले अफ़्रीकी और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर के परिणामस्वरूप इस पर्वत श्रृंखला का निर्माण हुआ था. इस तस्वीर को देखने के बाद हर कोई आश्चर्यचकित रह गया. अब तक इसे 5.5 लाख लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. आप भी देखिए:

instagram

इस अद्भुत तस्वीर को देख आपके मन में सबसे पहले क्या ख़्याल आया?