आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती समेत कई बड़ी हस्तियों ने भी पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी हैं.  

इसके अलावा देश विदेश की कई हस्तियों ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.  

ऐसे में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहां पीछे रहने वाले थे. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई’.  

इस बीच ट्विटर पर #HappyBirthdayPMModi नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर #NationalUnemploymentDay और #राष्ट्रीय_बेरोज़गारी_दिवस ट्रेंड कर रहा है. विपक्ष सहित बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूज़र्स ने मोदी के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस’ बताया है.

twitter

‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता पियूष मिश्रा लिखते हैं, ‘मोदी जी ने हमारे राष्ट्र की 10 करोड़ नौकरियां चोरी की हैं’.

महिला कांग्रेस की महासचिव डी अनसूया लिखती हैं, ‘आज अपनी जाति, अपना धर्म, अपना राज्य, अपनी भाषा और अपनी राजनीतिक संबद्धता को भूल जाइए. आज इस देश के बेरोज़गार युवाओं के लिए हाथ मिलाइए’.