देश की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ़ 8 तारीख़ को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है. उनके मुताबिक, इस हड़ताल में 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. 

ट्रेड यूनियन INTUC, AITUC, HMS, CITU, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF, UTUC और कुछ अन्य स्वतंत्र महासंघ इस हड़ताल में हिस्सा लेंगे. उन्होंने कल एक संयुक्त प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा- ‘हमें उम्मीद है कि 8 जनवरी 2020 को होने वाली इस हड़ताल में लगभग 25 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे. इस हड़ताल से हम सरकार की जन विरोधी, मज़दूर विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों को वापस लेने का आह्वान करेंगे.’

thehindu

उनका कहना है कि 2 जनवरी को हुई श्रम मंत्रालय के साथ मीटिंग में सरकार श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर कोई भी आश्वासन देने में विफ़ल रही थी. सरकार का रवैया श्रमिकों के प्रति कुछ ठीक नहीं है. इसे वो अपनी अवमानना समझते हैं. 

businesstoday

उन्होंने बताया कि क़रीब 60 छात्र संगठन भी बढ़ी हुई फ़ीस और शिक्षा के व्यवसायीकरण के ख़िलाफ आवाज़ उठाते हुए इस हड़ताल में शामिल होंगे. सभी ट्रेड यूनियनों ने जेएनयू में हाल ही में हुई हिंसा के साथ ही दूसरी यूनिवर्सिटीज़ में हुई ऐसी ही दूसरी घटनाओं की निंदा की है.

hindustantimes

उन्होंने केंद्र सरकार के हालिया बैंकिंग सुधारों और श्रम नीतियों के ख़िलाफ विरोध प्रकट किया है. इस हड़ताल के माध्यम से वो सरकार से वेतन वृद्धि और अन्य लाभों की भी मांग कर रही हैं. ट्रेड यूनियन पिछले 5 साल में एक भी Indian Labour Conference नहीं आयोजित करने पर भी रोष प्रकट किया है. 

financialexpress

उनका कहना है कि सरकार लगातार श्रमिकों और उनके हक़ को अनदेखा कर रही है. इसलिए किसान भी श्रमिकों के अधिकारों के समर्थन में इस हड़ताल में शामिल होंगे. 8 जनवरी को देश के ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण भारत बंद के रूप में हड़ताल करेंगे.

हड़ताल में बैंक के कर्मचारी भी शामिल होंगे. इसलिए बैंकिंग सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. 

Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.