बीते कुछ दिनों से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनल्स पर छाये हुए हैं. पर इस बार वो किसी फ़िल्म के बजाय विवादों को लेकर चर्चा में है. इन विवादों की शुरुआत नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘An Ordinary Life’ के आने से हुई, जिसमें नवाज ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड सुनीता राजवार का नाम शामिल कर खुद ही विवादों को दावत दे दी.
सुनीता एक नामी-गिरामी थिएटर और टेलीविज़न अभिनेत्री हैं, जिन्होंने इस किताब के आने के बाद 4 नवंबर को नवाज के नाम एक क़ानूनी नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने नवाज से माफ़ीनामा और उनकी इमेज ख़राब करने के एवज में 2 करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है. ख़बरों के मुताबिक, 11 पेजों का इस नोटिस में नवाज़ुद्दीन सहित किताब की लेखिका ऋतुपर्ण चटर्जी और पब्लिशर का नाम भी शामिल है.

इस किताब में नवाज ने दावा किया था कि सुनीता ने उन्हें इसलिए छोड़ दिया था, क्योंकि वो एक सफ़ल अभिनेता नहीं बन पाए थे. हालांकि, किताब में छपे बयानों के लिए नवाज़ुद्दीन पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं.
I m apologising 2 every1 who’s sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
I hereby regret & decide 2 withdraw my book— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) October 30, 2017