न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी ने आज तक चैनल पर एक लाख रुपये का जु़र्माना लगाया है. ये ज़ुर्माना सुशांत सिंह राजपूत मामले में फ़ेक ट्वीट के प्रसारण को लेकर लगाया है. NBSA के अनुसार, अभिनेता की मौत के बाद आज तक ने एक फ़ेक ट्वीट रिलीज़ किया था. इससे सुंशात सिंह राजपूत की गरिमा पर बुरा प्रभाव पड़ा.
फ़ाइन लगाने के साथ-साथ NBSA ने आज तक को 7 दिन के अंदर ऑन एयर माफ़ी मांगने का निर्देश भी जारी किया है. ज़ुर्माना भी 7 दिन के भीतर ही भरना होगा.आज तक के अलावा NBSA ने सुशांत सिंह मामले पर इंडिया टीवी, ज़ी न्यूज़ और न्यूज़24 के कवरेज की कड़ी आलोचना की. इसके साथ इन चैनल्स से ऑन एयर माफ़ी मांगने के लिये भी कहा गया है.
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आज तक की वेबसाइट पर उनसे जुड़ी एक ख़बर साझा की गई थी. इस ख़बर में बताया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले तीन ट्वीट करे थे. आज तक ने ये ख़बर बिना किसी तथ्य के लिखी थी.
[Breaking] NSBA Imposes a fine of Rs One Lakh to @aajtak for telecasting fake tweets relating to actor late Sushant Singh Rajput.#SushantSingRajputDeathCase #FakeNews pic.twitter.com/UmpnGibQjy
— Live Law (@LiveLawIndia) October 8, 2020
फ़िलहाल चैनल की तरफ़ से इस ख़बर को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है. पर अगर चैनल ने फ़ेक न्यूज़ फ़ैलाई है, तो उसके लिये उन्हें माफ़ी ज़रूर मांगनी चाहिये.