नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बीते सोमवार को महाराष्ट्र में LGBT सेल की स्थापना की. इसके साथ ही एनसीपी ने ये दावा किया कि इस तरह की पहल करने वाली वो पहली पार्टी है.
एनसीपी के स्टेट प्रेसिडेंट जयंत पाटिल और सांसद सुप्रिया सुले ने पार्टी हेडक्वार्टर में सेल को लॉन्च किया. पार्टी ने एक्वविस्ट प्रिया पाटिल की अगुवाई में 15 सदस्यों की एक टीम की भी घोषणा की.
Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, एक आयोजन में प्रिया पाटिल ने कहा कि युवती कांग्रेस सेल लॉन्च करने वाली पहली पार्टी एनसीपी थी.
अपने घोषणापत्र में भी एनसीपी ने LGBTQ+ सेल का वादा किया था. 377 ख़त्म होने के बावजूद आज भी LGBTQ+ समुदाय को बहुत सी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. ये पहल इस समुदाय को सशक्त करने में कारगर साबित हो सकता है.