आए दिन हम महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रहे अत्याचारों की ख़बरें सुनते रहते हैं. केरल के कन्नुर ज़िले में NEET की परीक्षा के दौरान एक बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल परीक्षा केंद्र पर एग्ज़ाम देने पहुंची छात्राओं के अंडरगारमेंट्स उतरवाए गए. सख़्त ड्रेस कोड के नाम के पर की गयी ये कारवाई, सिर्फ़ अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए की गई.
घटना स्थल पर मौजूद छात्रा की मां ने बताया कि ‘ बेटी वापस लौटी, तो उसने मुझे अपने अंडरगारमेंट थमा दिए’.
वहीं जींस पहनी हुई एक अन्य छात्रा से जींस में लगी जेब और मेटल के बटन को हटाने के लिए मजबूर किया गया.
इस मामले के बाद परिजनों और छात्र-छात्राओं में काफ़ी रोष है. सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन हो रहा था.
वहीं इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया है. कांग्रेस पार्टी की राज्य महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने इस घटना की निंदा कर, कारवाई की मांग करते हुए कहा कि, परीक्षा केंद्र में अगर इस तरह का बर्ताव होगा, तो कितनी ही छात्राएं मन लगाकर परीक्षा दे पाई होंगी.
बीते रविवार को लगभग 104 शहरों में सीबीएसई ने नीट की परीक्षा आयोजित की थी, इस दौरान कुल 11 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे.