किसी-किसी के लिए उसका काम ही पूजा होता है, जिसे करने के लिए वो किसी भी मुश्किल को सह सकते हैं उससे लड़ सकते हैं. इसकी जीती जागती मिसाल बने हैं तमिलनाडु के ये ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल, जिन्होंने तेज़ बारिश के बीच भी अपने कर्तव्यों को पूरी ज़िम्मेदारी के साथ निभाया. इनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे आप भी देख सकते हैं:
तपती धूप, ठंड, बारिश हो या आंधी,
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 16, 2020
हर मौसम फ़र्ज़ निभाती #Khaakhi.
सोमवार को #TamilNadu के #Thoothukudi में तेज बारिश के बीच भी ड्यूटी पर अडिग रहकर कॉन्स्टेबल मुथुराजा ट्रैफिक संभाला एवं कर्तव्यपरायणता को अनोखी मिसाल कायम की.#IndiaSalutesYou. pic.twitter.com/Koyb1fax8x
13 सेकंड के इस वीडियो में आप ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल मुथुराजा को एक रेनकोट पहने हुए सड़क पर आते-जाते लोगों को रास्ता दिखाते देख सकते हैं. इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दिपांशु काबरा ने ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल सराहना करते हुए शेयर किया है. इसके बाद थुथुकुडी के एसपी जयकुमार ने मुथुराजा से मुलाकात कर उन्हें एक गिफ़्ट दिया.
अब तक इस वीडियो को 11 हज़ार बार देखा जा चुका है. साथ ही ट्विटर पर भी लोगों ने इस ट्रैफ़िक कॉन्स्टेबल की जमकर सराहना की है.
Kudos!!👍.
— Abhishek Yadav (@Abhi_apr87) November 16, 2020
कॉन्स्टेबल मुथुराजा जी को सेल्यूट 👏👏
— Manoj Singh Parihar (@manojsparihar) November 16, 2020
कॉन्स्टेबल मुथुराजा जी को सेल्यूट 👏👏
— Manoj Singh Parihar (@manojsparihar) November 16, 2020
Real hero🇮🇳🙏 https://t.co/C6OrbcvXW6
— Hΐϻⱥlΐ𐌁arØτ (@himii1234) November 17, 2020
श्रीमान बिग सैल्यूट टू आरक्षी मुथुराजा के लिए। और साथ में आपको भी। जिन्होंने उसकी कर्तव्यपरायणता को दुनिया के सामने रखा।💐💐🙏
— 🇮🇳राष्ट्रहित सर्वोपरि🇮🇳 (@Dev198700) November 16, 2020
Jai hind sir ji and salute for dutyfullness
— raj singh (@raj301990) November 17, 2020
सलाम करते हैं कर्तव्यनिष्ठा को
— Vikram Choudhary (@VikramC80852971) November 16, 2020
ऐसे कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को हमारा सलाम है!