पिछले साल हुई नोटबंदी के बाद भारत में 2000 और 500 रुपये के नए नोट चलन में आये. अब ये खबर आ रही है कि जल्द ही भारतीय रिज़र्व बैंक मार्केट में 50 रुपये के लाने वाला है. ख़बरों के मुताबिक़, 50 रुपये के नए नोट का रंग नीला होगा और इसके पिछले हिस्से में दक्षिण भारत के एक मंदिर की फ़ोटो होगी, जबकि आगे के हिस्से में ब्लैकिश ग्रे कलर टोन में महात्मा गांधी का एक स्केच होगा.

imgur

गौरतलब है कि पिछले साल जारी हुए 2000 और 500 रुपये के नोट का रंग क्रमश: गुलाबी और स्टोन ग्रे है. RBI के अनुसार, नई करेंसी नोटों को अलग-अलग रंगों में इसलिए लाया जा रहा है, जिससे अशिक्षित लोगों को भी इन नोटों को पहचानने में कोई परेशानी न हो और कोई उनके साथ धोखाधड़ी न कर पाए. इसके अलावा इन सभी नोटों के बैक साइड संस्कृति, ऐतिहासिक जगहों से जुड़े प्रतीकों को भी शामिल किया जा रहा है.

financialexpress

RBI के मुताबिक़, 50 रुपये के नए नोट आने के बाद भी पुराने वाले नोट चलते रहेंगे.

cloudfront

कुछ दिनों पहले ख़बर आयी थी कि जल्द ही मार्केट में 200 रुपये के नोट आने वाले हैं. और पिछले साल RBI ने कहा था कि जल्द ही वो 20 और 50 रुपये के नए नोट लेकर आएंगे.

intoday

ये भी पढ़ें:

500-2000 रुपये के नोट के बाद अब आने वाला है 200 रुपये का नोट, शुरू हो चुका है प्रिंटिंग का काम

Source: imgur