हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कायापलट की गई है और ताज़ा तस्वीरें देखने के बाद ख़ुद की आंखों पर यकीन पाना काफ़ी मुश्किल हो रहा है.  

अगर आप काफ़ी दिनों बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जा रहे हैं, तो अब आपको गंदी दीवारों की जगह ख़ूबसूरत पेंटिंग्स नज़र आएंगी. रंग-बिरंगे आकर्षक डिज़ाइन और अनोखे पैटर्न के साथ रेलवे स्टेशन बेहद बेहतरीन दिखाई दे रहा है. यही नहीं, रेलवे स्टेशन पर LCD स्क्रीन, LED लाइट और एस्केलेटर्स भी लगा गए हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नये रूप को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट भी किया है.  

पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा:

बदलता भारत, बदलती रेलवेः सुविधायें, स्वच्छता और सौंदर्य से भरा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नया आकर्षक रूप यात्रियों को एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन का एहसास करा रहा है. 
Twitter

रेल मंत्री ने ये भी बताया कि यात्रियों को सोलर एनर्जी से सभी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. वहीं नई दिल्ली से पहले जयपुर जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हरिद्वार जंक्शन, लोनावाला स्टेशन, साईनगर शिर्डी स्टेशन जैसे कई रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया गया था.