New Guidelines Against Service Charges: हम सब कभी न कभी खाने में कुछ नया ट्राई करने या खाने के सेम टेस्ट से बोर होकर किसी होटल या रेस्तरां का रुख ज़रूर कर लेते हैं. कुछ लोग कभी-कभी होटल का खाना खाते हैं, तो कुछ हफ़्ते में एक-दो बार चले ही जाते हैं. वहीं, एक अच्छा और किफ़ायती रेस्तरां ढूंढना भी सिर दर्दी है, क्योंकि अधिकतर होटल और रेस्तरां खाने के मनचाहे दाम के साथ-साथ मनचाहा ‘सर्विस टैक्स’ अलग से जोड़ देते हैं. इसके अलावा, खाने पर GST तो अलग से है ही. ऐसे में ग्राहक को खाने से पहले बिल की चिंता सताने लगती है.
आइये, सबसे पहले जानते हैं कि क्या है सर्विस टैक्स पर सरकार की नई गाइडलाइन (New Guidelines Against Service Charges in Hindi)
सर्विस टैक्स को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन – New Guidelines Against Service Charges in Hindi
New Guidelines Against Service Charges: केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने भारतीय होटलों और रेस्तरां द्वारा सर्विस चार्ज वसूलने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. गाइडलाइंस के तहत उपभोक्ता 1915 नंबर पर कॉल करके होटल और रेस्टोरेंट के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
अगर होटल या रेस्तरां बताई गई सर्विस टैक्स पर गाइडलाइन को फ़ॉलो न करें, तो एक ग्राहक को क्या करना चाहिए?
पहला तो ये कि ग्राहक होटल या रेस्तरां से बोल सकता है कि वो खाने के साथ जोड़े गए सर्विस टैक्स को हटा दें. 1915 नंबर पर कॉल करके या एनसीएच मोबाइल एप पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
आइये, अब आपको दिखाते हैं कुछ मामले जब सर्विस चार्ज को लेकर होटलों और रस्तरां द्वारा मनमानी की गई:
भारत की शताब्दी ट्रेन में 20 रुपए की चाय के लिए 50 रुपए सर्विस चार्ज लिया गया.
20 रुपये की चाय पर 50 रुपये का टैक्स, सच मे देश का अर्थशास्त्र बदल गया, अभी तक तो इतिहास ही बदला था! pic.twitter.com/ZfPhxilurY
— Balgovind Verma (@balgovind7777) June 29, 2022
ये भी किसी भारतीय रेस्तरां का बिल है, जिसमें एक बड़ी धनराशि सर्विस टैक्स के नाम पर वसूली गई है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ़ बॉलीवुड के ही नहीं, बल्कि टैक्स भरने के मामले में भी ‘सुल्तान’ निकले सलमान खान
New Guidelines Against Service Charges: ग्राहकों से सर्विस टैक्स के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है. इसका उदाहरण इस बिल से भी पता चलता है.
यहां एक रेस्तरां ने एक ही वक़्त पर सर्विस चार्ज वसूलने के लिए फ़ूड का अलग बिल बनाया और ऐल्कोहॉल का अलग
यहां भी मनचाहा सर्विस टैक्स वसूला गया है.
No service charge in hotels automatically https://t.co/IZy5tU1HrQ
— Saye Sekhar Angara (@sayesekhar) July 4, 2022
गाइडलाइन जारी होने के बाद भी कई होटल और रेस्तरां सर्विस चार्ज ले रहे हैं.
Dear #LeopoldCafe, The Hotels, restaurants barred from levying
— Milind (@TheSnipping) July 4, 2022
service charge automatically or by
default. Why do you still charging Service Charge? You don’t come under Hotel and Restaurants. I need my service charge refund. #colaba #leopoldcafe #ServiceCharge pic.twitter.com/xlTwsBmFwL