मुकेश अंबानी को एक नया पड़ोसी मिलने वाला है. मुंबई के ही एक व्यापारी ने मुकेश अंबानी के घर ‘अंटिला’ के पास में स्थित, लग्ज़री रेज़िडेंशियल टावर में दो फ़्लोर 125 करोड़ में खरीदे हैं.
अलटामाउंट रोड पर 40 तल की इस इमारत में 1,47,000 स्कॉयर फ़ीट के 2 फ़्लोर देवेन मेहता के नाम से रजिस्टर्ड हैं. देवेन मेहता स्मार्ट कार्ड आइटी सोल्युशन लिमिटेड कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन हैं. प्रभादेवी प्रोपर्टी रज़िस्ट्रेशन ऑफ़िस ने इस सौदे की पुष्टी की है.
दि लोधा ग्रुप ने लोधा अलटामाउंट का निर्माण किया है. 40 मंज़िला इस अपार्टमेंट को Billonaire’s Avenue भी कहा जाता है. देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों का घर यहां स्थित है. मंगलम बिरला, गुजरात अंबुजा के नरोत्तम सेखसेरिया, डीमार्ट के राधाकृष्णन दमानी भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं.