200, 500 और 2000 के नोट के बाद रिज़र्व बैंक जल्द ही 100 रुपये का नया नोट जारी करेगा, जिस पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के साइन होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, नए नोट के पीछे ‘रानी की वाव’ की फ़ोटो बनी होगी, जो भारतीय संस्कृति की विरासत को दर्शाती है. साथ ही अब ये लैवेंडर (हल्का बैंगनी) रंग का होगा. इसके अलावा इसे जियोमैट्रिक पैटर्न से डिज़ाइन किया गया है. वहीं इसका साइज़ 66*142 एमएम रखा गया है.

नए नोट की घोषणा के साथ ही RBI ने ये भी साफ़ कर दिया है कि 100 रुपये के नए नोट के साथ पुराने नोट की मान्यता बरकरार रहेगी, जब तक कि वो मार्केट में पूरी तरह से ख़त्म नहीं हो जाते.

100 रुपये के नोट में क्या होगा ख़ास-

1. 100 अंक देवनागरी में लिखा गया है.

2. नोट के मध्य में लगाई गई है महात्मा गांधी की तस्वीर.

hindustantimes

3. छोटे शब्दों में ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘100’ लिखा हुआ है.

4. नोट के दाईं तरफ़ अशोक स्तम्भ है.

5. नोट को टेढ़ा करने पर हरे रंग का धागा नीला दिखता है, जिसमें RBI लिखा हुआ है.

6. महात्मा गांधी की तस्वीर के दाईं तरफ़ प्रॉमिस क्लॉज़ और उसके नीचे गवर्नर के हस्ताक्षर हैं.

7. नोट के बाईं तरफ़ स्वस्छ भारत का लोगो भी प्रिंट किया गया है.

100 रुपये के नए नोट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. 

Source : NDTV