पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में हैं, भारत में भी मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी ख़बरों के बीच एक अच्छी ख़बर आयी है, न्यूज़ीलैंड ने ख़ुद को कोरोना से मुक्त घोषित कर दिया है. 

देश के हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार को देश में आख़िरी मरीज़ के स्वस्थ होने और अब कोरोना के एक भी मरीज़ ना होने की जानकारी दी. न्यूज़ीलैंड में कोरोना का आख़िरी मामला 17 दिन पहले आया था.

अगर आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड में कोरोना के 1504 मामले आए और वहां इसकी वजह से 22 लोगों की जान गई. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदियां मंगलवार से हटा ली जाएंगी, मगर देश की सीमा अभी भी बंद रहेगी. सोमवार रात से देश में नेशनल अलर्ट लेवल-1 लागू होगा. कोई भी सार्वजनिक और निजी आयोजन बिना किसी रोकथाम के हो सकते हैं.