क्या आपको ‘बाबा के प्रसाद’ का अच्छा-ख़ासा अनुभव है? क्या आप एक आंख मुंदकर क्रश, रोल, बॉन्ग इत्यादि कर सकते हैं?


अगर हां तो अपना पासपोर्ट निकाल लीजिए और अगर नहीं बनवाया है तो एप्लाई कर दीजिए. न्यूज़ीलैंड से जॉब ऑफ़र आया है.  

Liberal Dictionary

न्यूज़ीलैंड की सरकार ‘अनुभवी’ Cannabis(गांजा) Expert ढूंढ रही है. इस महीने ही न्यूज़ीलैंड के Justice Minister, Andrew Little ने घोषणा की थी कि Cannabis को लीगल और ग़ैरआपराधिक घोषित करने के लिए लोगों का वोट लिया जाएगा. गांजा ख़रीदने और पीने के लिए कुछ ख़ास जगहें ही होंगी. 

न्यूज़ीलैंड सरकार Cannabis Referendum Policy Manager ढूंढ रही है, जिसे 137,479 से 194,088 न्यूज़ीलैंड डॉलर (95 लाख से 1.35 करोड़) के बीच पगार दी जाएगी.


इस रोल के लिए आवेदन करने वाले Parliamentary Counsel Office के साथ मिलकर काम करेंगे.  

Insider Financial

इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हो.