न्यू ज़ीलैंड की संसद से एक बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है. फ़ोटो में स्पीकर टेवर मैलार्ड नन्हीं सी जान को बेबीसीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस ख़ास मौके पर संसद में देश को लेकर नहीं, बल्कि नन्हे मेहमान को लेकर चर्चा हो रही थी. कुछ वक़्त के लिये संसद में मेहमान बन कर आया ये नवजात वहां के सांसद का बेटा था. सांसद पैटरनिटी लीव के बाद जब संसद आये, तो अपने बेटे को लेकर आये.  

independent

संसद का ये छोटा मेहमान पहले एक सांसद के पास से दूसरे सांसद के पास पहुंचा. उसके घूमने-फिरने का ये सिलसिला यूं ही चल रहा था, जिसके बाद आखिर में वो स्पीकर की गोद में पहुंच गया. टेवर मैलार्ड ने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए उसे काफ़ी संभाल कर रखा और भूख लगने पर बोतल से दूध भी पिलाया. 

स्पीकर टेवर मैलार्ड ने संसद के इस यादगार दिन की तस्वीर ट्विटर पर भी शेयर करते हुए लिखा, 

‘स्पीकर की कुर्सी केवल पीठासीन अधिकारी यूज़ करते हैं, लेकिन आज एक VIP मेरे साथ इस चेयर पर बैठा है.’

इसके साथ ही मैलार्ड ने सांसद के परिवार को बेटे के जन्म की बधाई भी दी. इस नन्हें मेहमान के आने से संसद भवन का मौहाल बदला-बदला और काफ़ी ख़ुशी भरा लग रहा था.  

bbc

इससे पहले आस्ट्रेलिया की सभासद Larissa Waters पार्लियामेंट में अपने बच्चे को Breastfeeding करती हुई दिखाई दी थी. संसद में इस तरह के यूनिक बदलाव देख कर अच्छा लगता है.