बीते सोमवार को न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न एक टेलीविजन चैनल को लाइव इंटरव्यू दे रही थीं. तभी अचानक भूकंप के झटके महससू होने लगे. बावजूद इसके जेसिंडा ने अपना इंटरव्यू जारी रखा.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होने के बाद भूकंप के झटकों पर जेसिंडा के लाइव रिएक्शन ख़ूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

वीडियो में जेसिंडा शो के होस्ट रेयान ब्रिज को बीच में रोककर कह रही हैं कि ‘देखो संसद परिसर में ये क्या हो रहा है? रयान यहां भूकंप आया है, हमें अच्छे ख़ासे झटके महसूस हो रहे हैं. आप मेरे पीछे की चीज़ों को हिलते हुए देख सकते हैं’.
Love how New Zealand PM Jacinda Ardern casually continues with an interview despite an earthquake 😅💙 pic.twitter.com/SU6ciU0kLP
— Sam Wise 🏳️🌈 (@SamWiseLGBT) May 25, 2020
इसके बाद जेसिंडा शो के होस्ट रेयान से कहती हैं कि ‘भूकंप के झटके थम गए हैं. मेरे ऊपर की लाइटों ने भी हिलना बंद कर दिया है, मुझे लगता है कि मैं एक मज़बूत ढांचे के नीचे बैठी हूं. अब हम सुरक्षित हैं रयान, इंटरव्यू जारी रख सकते हैं’.
Watch: New Zealand Prime Minister Jacinda Ardern barely skipped a beat when an earthquake struck during a live television interview Monday morning https://t.co/y6mi4M5mxb pic.twitter.com/L8uhle1rNT
— TIME (@TIME) May 25, 2020
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक़, 25 मई को आए भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. इसका केंद्र उत्तरपूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में 30 किलोमीटर अंदर था.

इसके बाद न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आर्डर्न ने जानकारी दी कि भूकंप के इन झटकों के बावजूद देश के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह का नुक़सान नहीं हुआ है.
जानकारी दे दें की न्यूज़ीलैंड प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ़ फ़ायर’ क्षेत्र में स्थित है. ये इलाक़ा 40 हज़ार किमी में फैला है. अक्सर भूकंप आने की वजह से इसे कई बार अस्थिर द्वीप भी कहा जाता है.