अक़्लमंद
अत्यंत अक़्लमंद
न्यूज़ीलैंड की महिला जिसके बारे में बता रहे हैं
जानकर 1 बूंद दुख होगा कि जुगाड़ के मामले में सिर्फ़ भारतीय ही आगे नहीं हैं. सुबूत के तौर पर ये तस्वीरें:
ADVERTISEMENT



India Today की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूज़ीलैंड की एक महिला ने जुगाड़ नहीं महाजुगाड़ कर दिखाया है.

ADVERTISEMENT
दो बोतलें ली, उन्हें पिचका दिया, प्लास्टिक के फीते लगाए और बना दी Recycled चप्पल. इस महान आविष्कार को ये महिला Amazon पर लगभग 1400 रुपए (20 डॉलर) में बेच रही हैं.
विज्ञापन देख कर लोग भी मज़े लेने से पीछे नहीं हटे:

ADVERTISEMENT



किसी दोस्त को बर्थडे पर गिफ़्ट करने की बढ़िया और महंगी चीज़!