बच्चे के पैदा होने पर सबसे पहले चर्चा ये होती है कि उसका नाम क्या रखा जाए, लेकिन राजस्थान के ब्यावा के कपल को अपनी नवजात बच्चे का नाम रखने में ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. जैसे ही डॉक्टर ने बच्चा होने की ख़बर दी, उन्होंने उसका नाम रख दिया, ‘GST’.
हां, इस बच्चे का नाम GST, सरकार के Goods and Services Tax के नाम पर ही पड़ा है. 30 जून की रात, शुक्रवार को जैसे ही सरकार ने GST लागू करने की उद्घोषणा की, उसके कुछ ही देर में राजस्थान के एक घर में इस बच्चे ने जन्म लिया, जिसका नाम रखा गया GST.
GST को देश के सबसे बड़े टैक्स रिफॉर्म के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि व्यापारी संघ की तरफ़ से इसका पुरज़ोर विरोध किया जा रहा है.
वैसे ये देखना मज़ेदार होगा कि इस बच्चे के मां-बाप स्कूल में भी इसका यही नाम दर्ज करवाते हैं या नहीं.