आपने नेताओं को पुलिस पर रौब झाड़ते देखा होगा. आज़म खान ने रामपुर में अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था, ‘कलेक्टर से जूते साफ़ करवाऊंगा’:
Latest by #AzamKhan — कलेक्टर फ्लेक्टर से मत डरयो। जूते साफ कराउंगा अल्लाह ने चाहा तो।
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) April 15, 2019
.. And we wondered why UP was so lawless all these years. Good that these people are on leash now. All they can do is talk now. pic.twitter.com/3Y3gdmsWSk
फ़िल्मों में भी यही दिखाते हैं कि पुलिस को सांसद जेब में लेकर घूमते हैं. असल ज़िन्दगी में अगर कोई पुलिसवाला नेताओं के कुकर्म का पर्दाफ़ाश करने की कोशिश करे, तो उसका ट्रांसफ़र कर दिया जाता है.
इन सबसे अलग एक बहुत ही ख़ूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर शेयर की जा रही है.
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के हिन्दूपुर से पूर्व सर्कल इंस्पेक्टर Gorantla Madhav सांसद चुने गए हैं. YSR कांग्रेस पार्टी की टिकट पर Gorantla ने चुनाव लड़ा और बड़े मार्जिन से जीते.
इस तस्वीर पर ट्विटर के कुछ लोगों ने ‘Protocol’ का हवाला देते हुए सवाल खड़े किए. सफ़ाई देते हुए Gorantla ने बताया कि ये तस्वीर मतगणना के दिन की है.
मैंने डीएसपी को सैल्यूट किया और फिर उन्होंने भी जवाब में सैल्यूट किया. हम दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
-Gorantla Madhav
अनंतपुर के टीडीपी लीडर जे.सी.दिवाकर.रेड्डी ने एक बार पुलिस वालों को ‘हिजड़ा’ कह दिया था. पुलिस, Tadipatri के Chinnapolamada गांव में हुई हिंसा पर काबू नहीं पा सकी थी और रेड्डी ने पुलिसवालों को बुरा-भला कहा था.