दुनिया को गुरुत्वाकर्षण के बारे में तब पता चला जब सर आईज़ैक न्यूटन के सिर पर सेब गिरा. 17वीं शताब्दी का ये Gravitational Law Physics की दुनिया में क्रांतिकारी ‘डिस्कवरी थी’. 

Science and More

बीतते वक़्त के साथ कई वैज्ञानिकों ने न्यूटन की इस थ्योरी पर कई सवाल किए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, Durham University के Physicists ने न्यूटन की थ्योरी पर सवाल किए हैं.


Galaxies के Supercomputer Simulations से पता चला है कि Galaxies कैसे बनते हैं या ग्रैविटी काम कैसे करती है, ये सिर्फ़ Einstein की Theory of General Relativity से ही नहीं बताया जा सकता.   

Eso

Simulation से सामने आई तस्वीरों से वैज्ञानिकों को पता चला है कि कि ग्रैविटी के अलग नियमों से भी हमारी गैलेक्सी बन सकती है.


Relativity Theory के बजाए Chameleon Theory से भी Galaxy के बनने को Explain किया जा सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रैविटी बदलने पर भी Galaxy के बनने पर कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा.   

BBC

वैज्ञानिकों ने Relativity Theory को पूरी तरह से नहीं नकारा पर Universe के बनने पर ग्रैविटी के अलग रोल होने की बात ज़रूर की.


Modern Physics, Newton और Einstein की थ्योरीज़ पर ही आधारित हैं.