ख़बर सात समुन्दर पार से है. लंदन में एक पत्रकार ने नीरव मोदी का पीछा करते-करते कई सवाल पूछ डाले और उन्हें हर सवाल का जवाब भी मिला लेकिन बस एक जैसा, ‘Sorry, No Comments.’ 

Twitter

लगता है जनाब काफ़ी समय से इसकी प्रैक्टिस कर रहे थे. हर सवाल प्यार से खेल गए. वायरल हो रही इस वीडियो में सवाल-जवाब से ज़्यादा जिस बात ने हड़कंप मचाया, वो ये थी कि नीरव मोदी ने Ostrich की खाल से बनी जैकेट पहनी हुई थी. 


बेहद महंगी मानी जानी वाली पोल्का डॉट्स जैसे डिज़ाइन वाली ये जैकेट लगभग 8 लाख रुपये की तो होगी. मतलब हम में से कई लोगों की एनुअल सैलरी भी इतनी नहीं है यार! 

News18

वैसे देखा जाये तो जिस आदमी पर बैंकों का 13000 करोड़ रुपये के घोटाले का इल्ज़ाम हो, अब उसकी इज़्ज़त तो रखनी ही पड़ेगी न. 


बस ट्विटर सेना को नया माल मिल चुका था और क्रिएटिविटी दिखाने का नया मौक़ा. तो लग गए सब काम पर और आने लगीं एक से एक प्रतिक्रियाएं:  

वीडियो सामने आने के बाद, CBI ने UK और इंटरपोल से नीरव मोदी को गिरफ़्तार करने को कहा है. जल्द से जल्द करवाई नहीं हुई, तो इस बात की संभावना भी है कि नीरव मोदी पहचान बदल कर किसी और देश की तरफ़ भाग निकले.