इंडियन रेलवे ने 900 रेलवे स्टेशनों पर निगरानी रखने के लिए CCTV लगवाने का फ़ैसला किया है. इसमें लगने वाली 500 करोड़ रुपये की रक़म निर्भया फ़ंड से ली जाएगी. इसका उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाना होगा.
19,000 HD CCTV लगवाने के लिए जल्द ही टेंडर पास किया जायेगा. ये कैमरे 24 घंटे यात्रियों की सुरक्षा में सक्रिय रखे जायेंगे. केंद्र सरकार ने अपने 2013 केंद्रीय बजट में 1000 करोड़ रुपये की धनराशि के साथ निर्भया फ़ंड बनाया था, ताकि देश में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जा सकें.
इस परियोजना में प्लेटफॉर्म्स और वेटिंग रूम्स में कैमरे लगाये जायेंगे. प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज पर निगरानी रखने के लिए स्टेशनों पर नियंत्रण कक्ष भी होंगे.
रेलवे के 8,000 स्टेशनों में से 344 में पहले ही CCTV लगाये जा चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि CCTV कैमरे लगने से सुरक्षा कड़ी होती है और जुर्म में भी कमी आती है, इससे जांच में भी मदद मिलती है.
स्टेशनों के अलावा, राजधानी जैसी ट्रेनों में भी ये सर्विस देने की योजना बनायी जा रही है. शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस CCTV सिस्टम से पहले ही कवर की जा चुकी है.