नेपाल के एक पर्वतारोही ने वो कर दिखाया है, जो आज तक कोई नहीं कर पाया है. निर्मल पुरजा ने 6 महीने में 8000 मीटर से ऊंचे 14 पर्वतों की चढ़ाई कर ली है.


इससे पहले दुनिया के 14 पर्वतों की चढ़ाई का रिकॉर्ड 8 साल में बनाया गया था.  

‘8:58 बजे, निम्स और उसकी टीम Shisha Pangma के शिखर पर पहुंची. टीम के सदस्य हैं- Mingma David Sherpa, Galjen Sherpa और Gesman Tamang.’ 

इन 6 महीनों का अनुभव बहुत थकाने वाला पर बहुत अच्छा रहा और मुझे उम्मीद है कि मैंने ये साबित कर दिया है कि दुनिया में कुछ भी संभव है. 

-निर्मल पुरजा

दुनिया के 40 पर्वतारोहियों ने दुनिया के 14 सबसे ऊंचे शिखरों पर अपने कदमों की छाप छोड़ी है पर कोई भी पुरजा के स्पीड के आस-पास भी नहीं है.


निर्मल पुरजा नेपाल के सेना के सदस्य रह चुके हैं.  

एवरेस्ट की चढ़ाई उन्होंने अकेले नहीं की थी. 22 मई को 320 लोगों के साथ उन्होंने एवरेस्ट पर ट्रैफ़िक जाम की तस्वीर ली थी जो वायरल हो गई थी.


एक महीने बाद वे पाकिस्तान पहुंचे और नंगा पर्बत पर फ़तह हासिल की. निर्मल का कहना है कि पाकिस्तान के ऊंची चोटियों की चढ़ाई उन्होंने लगभग दौड़-दौड़कर की.