आज कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ट्रोलर्स को बहुत पसंद आ रही हैं. इस बार का विषय है प्याज़ और हैशटैग चल रहा है #SayItLikeNirmalaTai.

देश के कई कोने में प्याज़ की कीमत 100 रुपये प्रति किलो के पार जा चुकी है. इसी मुद्दे पर विपक्ष ने वित्तमंत्री का घेराव किया. वित्तमंत्री ने अनमने ढंग से कहा कि उनके परिवार के लोग प्याज़ और लहसून नहीं खाते हैं इसलिए उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता. 

ट्रोलर्स को अपने काम की चीज़ मिल गई थी और वो शुरू हो गए. लगभग 32 हज़ार ट्वीट्स के साथ #SayItLikeNirmalaTai टॉप ट्रेंड कर रहा है. 

इसके पहले निर्मला सीतारमण अपने ‘ऊबर-ओला’ बयान की वजह से भी काफ़ी ट्रोल हुईं थी.