लोक सभा सांसद शशि थरूर को सोमवार को केरल के मंदिर में चोट लग गई. ‘थूलाभरम’ के दौरान तराज़ू का हूक निकल गया और तराज़ू के लोहे से थरूर के सिर पर चोट लग गई. थरूर को तिरुवनंतपुरम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया.  

सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे थे. इन सबके बीच थरूर से मिलने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन. थरूर ने निर्मला के पहुंचने पर ट्विटर पर लिखा: 

चुनाव की व्यस्तता के बीच सुबह निर्मला जी मिलने आईं और मुझे बेहद ख़ुशी हुई. राजनीति में शिष्टाचार एक दुर्लभ गुण हैं पर निर्मला जी शिष्टाचार का उदाहरण हैं.

-शशि थरूर

शशि थरूर के ट्वीट को 51 हज़ार से ज़्यादा Likes और 6700 से ज़्यादा Retweet मिल चुके हैं.  

निर्मला जी के इस व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया: 

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, निर्मला ने अपने पार्टी के किसी भी सदस्य को थरूर से मिलने की जानकारी नहीं दी थी.