देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रेलवे ने कड़े क़दम उठाने शुरू कर दिए हैं.
Kindly note that it has been decided to withdraw curtains & blankets from AC coaches of trains as they are not washed every trip, for prevention of #coronavirus. Passengers may please bring their own blankets if need be. Inconvenience is regretted. @RailMinIndia @PiyushGoyalOffc
— Western Railway (@WesternRly) March 14, 2020
रेलवे ने सभी ज़ोनल रेलवे यूनिट्स को लिनेन सेट (तौलिये, 2 चादर) की अच्छे से सफ़ाई करने के निर्देश दिए हैं. ये सेट धोकर, इस्त्री करने के बाद ही पैसेंजर को दिए जाते हैं.
Live Mint की रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों को कोविड-19 के बारे में जानकारी देने के लिए रेलवे ने नोटिस/स्टिकर लगाने का भी निर्णय लिया है.

कोरोनावायरस जैसी अनपेक्षित आपदा के मद्देनज़र भारतीय रेलवे भी अन्य सरकारी ऐजेंसियों की तरह ही बीमारी को दूर रखने की कोशिशें कर रहा है.