रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आज घोषणा की है कि एक फरवरी से कैश निकालने की सारी तय सीमायें हटा ली जायेंगी. नोटबंदी के फैसले के बाद जनता को हुई असुविधा के मद्देनज़र ऐसा फ़ैसला लिया गया है. RBI ने बताया कि ये फ़ैसला पैसों की स्थिति पहले जैसी बनाने के लिए लिया गया है.

IndiaTimes

आपको बता दें कि अभी एटीएम से पैसे निकालने की तय सीमा दस हज़ार रुपये है. इस नियम के लागू होने से करंट अकाउंट, सेविंग्स अकाउंट और ओवरड्राफ्ट अकाउंट से पैसे निकासी की कोई सीमा नहीं रह जाएगी और इस नियम को तत्काल प्रभाव में लाया जायेगा. फिर भी हर महीने सेविंग्स अकाउंट से आप 24 हज़ार रुपये ही निकाल पाएंगे.

सेंट्रल बैंक ने बताया कि अब ये बैंक्स पर डिपेंड करता है कि वो अपनी लिमिट कितनी रखते हैं. हालांकि सरकार और रिज़र्व बैंक द्वारा अन्य बैंकों को ऐसा निर्देश दिया गया है कि वो अपने ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग की ओर प्रेरित करें. गौरतलब है कि पिछले साल के 8 नवम्बर को नोटबंदी की घोषणा होने के बाद एटीएम से पैसे निकालने की सीमा में कई बार बदलाव किये जा चुके हैं.