कोरोना वायरस पैंडमिक के मद्देनज़र इस साल सउदी अरब ने कम लोगों को हज यात्रा की इजाज़त देने का निर्णय लिया है. Hindustan Times की एक रिपोर्ट के अनुसार, सउदी के स्वास्थ्य मंत्री ने बीते सोमवार को ये निर्णय सुनाया. कितने यात्रियों को इजाज़त दी जायेगी इस विषय में सउदी सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है.

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार ने सभी आवेदकों के पूरे पैसे लौटाने का फ़ैसला किया है.
हमने फ़ैसला किया है कि इस साल किसी भी भारतीय को हज के लिए नहीं भेजा जायेगा. 2.3 लाख से ज़्यादा हजियों के पूरे पैसे वापस किये जायेंगे.
-मुख़्तार अब्बास नक़वी

इस साल 2 जुलाई से हज यात्रा शुरू होगी. सउदी अरब ने अब से पहले कभी हज कैंसल नहीं किया था.
Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सिर्फ़ सउदी में बाहर के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़