सरकार के कोविड- 19 गाइडलाइन्स की अवमानना करने वाले को अस्पताल में बतौर वॉलंटियर काम करना होगा. The Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बिना मास्क के पकड़े जाने पर अस्पताल और पुलिस चेक पोस्ट पर बतौर वॉलंटियर काम करना होगा.
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद, ‘किल कोरोना’ कैंपेन के तहत ग्वालियर के ज़िलाधिकारी, कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ये ऑर्डर जारी किया है.
ADVERTISEMENT

NDTV से बात-चीत में ज़िलाधिकारी ने कहा,
‘हमने सोमवार से ये ऑर्डर लागू कर दिया है. अगर लोग कोविड गाइडलाइन्स नहीं मानते हैं तो उन्हें कोरोना वॉरियर्स की ड्यूटी करनी होगी. उन्हें 3 दिन के लिए अस्पताल या पुलिस चेक-पोस्ट पर बतौर वॉलंटियर काम करना होगा.’

मध्य प्रदेश में कोविड के लगभग 15000 केस पाये गये हैं और 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़